CG में मौत के बदले मौत ! भैंस के शव पर किसने छिड़का जहर, टाइगर की ऑन द स्पॉट डेथ, वन अमले में हड़कंप, जानिए क्यों लिया गया बाघ से बदला ?
कोरिया. जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. जहां टाइगर के मरने से हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले के 2 आरोपियोंं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग के आला अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है. जो कई सवाल खड़े कर रहा है.
बता दें कि, रामगढ़ रेंज स्थित सलगवा खुर्द में एक टाइगर की मौत हो गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण की भैंस को टाइगर ने अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीण ने मरी भैंस पर जहर छिड़क दिया, ऐसा आरोप लगाया जा रहा है. जिसे खाकर टाइगर की मौत हो हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में वन अमला मौजूद पहुंचा हुआ है. साथ ही 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
वहीं इस मामले में वन विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही भी सामने आई है. जब लल्लूराम डॉट कॉम ने वन विभाग के डीएफओ समेत आला-अधिकारियों से इस मामले को लेकर बातचीत करना चाही, तो सभी जिम्मेदार अपना फोन बंद कर बैठे हैं.
Comments are closed.