CG में हरे सोने की तस्करी: वन अमले ने की बड़ी कार्रवाई, तेंदूपत्ता से भरे पांच ट्रैक्टरों को किया जब्त
राजनादगांव। मानपुर इलाके में क्षेत्रीय वन अमले ने तेंदूपत्ता से भरे पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा है. वन विभाग के मुताबिक अवैध रूप से तेंदूपत्ता की ये खेप खेड़ेगांव से औंधी की ओर ले जाया जा रहा थी.
बीच रास्ते में सीतागांव के पास क्षेत्रीय वन अमले ने ट्रैक्टर समेत तेंदूपत्ता को पकड़ा है. तस्कर मानपुर उत्तर वन परिक्षेत्र के ग्राम खेड़ेगांव से तेंदूपत्तों की खेप लेकर ट्रैक्टर से निकले थे, जिसे दक्षिण वन परिक्षेत्र अंतर्गत सीतागांव में पकड़ा गया.
दक्षिण वन परिक्षेत्र के प्रभारी रेंजर अय्यूब खान और उत्तर परिक्षेत्र के रेंजर पीआर ठाकुर ने अवैध तेंदूपत्ता भरी ट्रैक्टरों को जब्त किया. अय्यूब खान के मुताबिक दक्षिण परिक्षेत्र में ट्रैक्टरों को पकड़ कर उत्तर परिक्षेत्र के सुपुर्द किया गया है.
ट्रैक्टरों को तेंदूपत्ता समेत मानपुर स्थित डिपो भेजा गया है. वहीं उत्तर वन परिक्षेत्र रेंजर पीआर ठाकुर ने जब्त ट्रैक्टरों और तेंदूपत्तों को डिपो में रखवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![Artical](http://rehnews.com/wp-content/uploads/2022/05/whatsapp-banner.png)
Comments are closed.