Challenge Of Construction Of Ram Mandir Boundary Wall Remains Trust Completed Work Will Handed Over In 15 Days – Amar Ujala Hindi News Live

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र
– फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के अयोध्या में मंगलवार को राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक का दूसरा दिन है। निर्माण कार्य में अभी भी श्रमिकों की कमी बताई जा रही है। एलएंडटी से कहा गया है कि वो श्रमिकों की संख्या बढ़ाएं। वहीं, परकोटा यानी राम मंदिर का परिक्रमा मार्ग बनाने की चुनौती अभी भी बरकरार है। पूरे हुए कार्य 15 दिन के अंदर ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे। राम मंदिर परिसर में 20 एकड़ जमीन पर वनस्पति सौंदर्य की भी व्यवस्था की जा रही है।

Comments are closed.