Chamoli Accident:सीएम के गोपेश्वर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा, 25 लाख मुआवजे की मांग – Chamoli Electric Current News Congress Leaders Protest Against Cm Pushkar Singh Dhami In Gopeshwar

चमोली हादसे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चमोली में हुए करंट हादसे में झुलसे पीड़ितों से मिलने गोपेश्वर पहुंचे। इस दौरान पुलिस गेस्ट हाउस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और वहीं, धरने पर बैठ गए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, मनीष खंडूरी और विधायक राजेंद्र भंडारी मुख्यमंत्री से मिले। उन्होंने पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपये मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। इसके बाद कार्यकर्ता फिर से जिला अस्पताल गेट पर धरना स्थल चले गए। वहां उन्होंने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए।

Comments are closed.