Chamoli News:चमोली हादसे में 16 की मौत; Pm मोदी ने जताया दुख, शाह ने सीएम से फोन पर की बात – Chamoli News: 16 Killed In Electric Accident Pm Modi Expressed Grief Amit Shah Spoke To Cm On Phone

चमोली में करंट लगने से कई लोगों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चमोली में नमामि गंगे परियोजना के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हो गए। मंगलवार की रात प्लांट ऑपरेटर की मौत के बाद परिजन, ग्रामीण और पुलिसकर्मी बुधवार सुबह जब पंचनामा की कार्रवाई कर रहे थे, इसी दौरान प्लांट जाने वाले रास्ते की लोहे की रेलिंग में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे यह हादसा हो गया। मरने वालों में ग्राम प्रधान, पीपलकोटी चौकी के प्रभारी और तीन होमगार्ड जवान भी शामिल हैं।
कैसे हुआ हादसा?
चमोली शहर में अलकनंदा नदी किनारे नमामि गंगे परियोजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बना हुआ है। इसमें तैनात ऑपरेटर गणेश निवासी हरमनी गांव की बीती रात मौत हो गई थी। मौत की शुरुआती वजह करंट लगना बताया जा रहा था। बुधवार सुबह सूचना पर मृतक के परिजन, ग्रामीण व जनप्रतिनिधि प्लांट पहुंचे। पीपलकोटी चौकी इंचार्ज एसआई प्रदीप रावत तीन होमगार्ड के साथ मृतक का पंचनामा भरने आए। इस दौरान प्लांट में बिजली नहीं आ रही थी। घायलों के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे अचानक प्लांट में तेज धमाके की आवाज हुई और प्लांट जाने वाले रास्ते की लोहे की रेलिंग में अचानक करंट दौड़ गया।
पुल पर जमा लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरकर अचेत होने लगे
इस वक्त यह सकरा पुल भीड़ से भरा हुआ था। करंट दौड़ते ही पुल पर जमा लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरकर अचेत होने लगे। हर तरफ हाहाकार मच गया। इनमें से 15 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 11 लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही चमोली से लेकर राजधानी देहरादून तक हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां से छह घायलों को हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना
घायलों को एयर एंबुलेंस से एम्स लाया गया। उधर, मुख्यमंत्री धामी हेलिकॉप्टर से घटनास्थल के लिए रवाना हुए, लेकिन चमोली में खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एम्स पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम नरेंद्र मोदी ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा’ हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ DM चमोली के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से चमोली हादसे में मृतकों के लिए 2 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायलों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि स्वीकृत की है।
अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है: PM…
— PMO India (@PMOIndia) July 19, 2023
अमित शाह ने सीएम से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से चमोली घटना के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली घटना में मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.