Chamoli News Bear Attack On Woman Cutting Grass Badly Injured Referred To Higher Center – Amar Ujala Hindi News Live

भालू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
चमोली में गैरसैंण के रामड़ा तला में घास काट रही महिला पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, ग्रमीणों ने घायल महिला को उचित मुवावजा देने और भालू को क्षेत्र से बाहर करने की मांग वन विभाग से की है।
Comments are closed.