Chamoli News Bear Sitting In Ambush Attacked A Woman Who Had Gone To The Forest, Admitted To Hospital – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 8, 2025 नंदानगर क्षेत्र में जंगल गई महिला पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र लाया गया, उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं नंदानगर विकासखंड के सैंती गांव की देवेश्वरी देवी (55) पत्नी दिनेश प्रसाद अपनी देवरानी गुड्डी देवी के साथ लिंगुड़े लेने के लिए भैसवाड़ा से पेरगाड की तरफ गए थे। भैसवाड़ा बस्ती से करीब 300 मीटर आगे बच्चों के साथ झाड़ी में छिपे भालू ने देवेश्वरी देवी पर हमला कर दिया। भालू के हमला करते ही गुड्डी देवी ने हल्ला कर भालू को वहां से भगा दिया। साथ ही फोन करके परिजनों को सूचना दी। Rishikesh: श्रीनगर-कर्णप्रयाग बस अड्डे के शौचालय में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, चीख पुकार सुनकर पहुंचे लोग भालू के हमले में देवेश्वरी देवी के हाथ और पीठ जख्म हो गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र नंदानगर लाया गया। जहां उपचार के बाद डाक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। सैंती के घनश्याम मंदोली ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। वन दरोगा राजेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मुआवजा दिलाया जाएगा। वहीं, ग्रामीणों में भालू के हमले के बाद से दहशत बनी हुई है। बता दें कि देवेश्वरी देवी की सास का हाल ही में निधन हो गया था। जिसके चलते देवेश्वरी देवी परिवार के साथ देहरादून से गांव आई हुई थी, उन्हें सोमवार को वापस जाना था। यह भी पढ़ें 800 करोड़ के फ्लाई ओवर में दरार पर PWD मंत्री राकेश सिंह का… Jan 15, 2025 रोज शाम को लगता है जाम , लोग होते हैं परेशान, रविवार से होगा… Aug 7, 2022 Source link Like0 Dislike0 28563100cookie-checkChamoli News Bear Sitting In Ambush Attacked A Woman Who Had Gone To The Forest, Admitted To Hospital – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.