Chamoli News Joining Panels Of Bailey Bridge Under Construction Work Stopped At Govindghat Due To Bad Weather – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 12, 2025 गोविंदघाट में निर्माणाधीन बैली ब्रिज का निर्माण मौसम के कारण प्रभावित हो गया है। खराब मौसम को देखते हुए लोनिवि ने कुछ दिन के लिए ब्रिज के पैनल जोड़ने का काम रोक दिया है। हालांकि एप्रोच मार्ग सहित अन्य कार्य चल रहे हैं। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं गोविंदघाट में अलकनंदा नदी पर हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल बीते मार्च माह में चट्टान गिरने से ध्वस्त हो गया था। तबसे लोनिवि ने पैदल आवाजाही के लिए नदी पर पुलिया बनाई है। जबकि वाहनों की आवाजाही के लिए नदी पर 45 मीटर लंबा बैली ब्रिज बनाया जा रहा है। काम तेजी से चल रहा था और पुल के सिर्फ आठ मीटर पैनल ही जोड़ने बाकी थे, लेकिन नौ अप्रैल को पुल का एक हिस्सा अचानक टूट गया। Chamoli: मूसलाधार बारिश से उफान पर आया गदेरा, घरों- दुकानों से मलबा हटाने में जुटे लोग, अस्पताल से निकाला पानी लोनिवि ने पुल के टूटे हिस्से को तो हटा लिया है लेकिन फिलहाल पैनल जोड़ने का काम रोक दिया है। वहीं लोनिवि के अधिशासी अभियंता नवीन ध्यानी का कहना है कि गोविंदघाट क्षेत्र में दोपहर बाद तेज हवाएं चल रही हैं। इससे निर्माणाधीन पुल के पैनल को नुकसान हो सकता है, सतर्कता बरतते हुए फिलहाल दो-चार दिन के लिए पैनल जोड़ने का काम रोका गया है। एप्रोच मार्ग सहित अन्य काम चल रहे हैं। मौसम सामान्य होने पर काम शुरू किया जाएगा। इस माह के अंत तक पुल को तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है। यह भी पढ़ें डॉ. मनमोहन सिंह से चार साल पहले हुई थी बहन की आखिरी मुलाकात Dec 27, 2024 विदेशी निवेशकों ने साल 2020 का रिकॉर्ड 2024 में तोड़ा, स्टॉक… Nov 3, 2024 Source link Like0 Dislike0 25611200cookie-checkChamoli News Joining Panels Of Bailey Bridge Under Construction Work Stopped At Govindghat Due To Bad Weather – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.