
पीपलकोटी क्षेत्र के जंगलों में लगी आग से उठता धुंआ। संवाद
विस्तार
बंड क्षेत्र के जंगलों में बार-बार आग लग रही है। नौरख और भनेरपाणी के जंगलों के बाद अब केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के अंतर्गत रामचाड़ पहाड़ी पर आग लग गई। देर शाम तक भी आग लगी हुई थी। वहीं नौरख गांव के जंगलों में लगी आग दो दिन बाद और भनेरपाणी की आग वन विभाग ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दी। आग से वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा है।
Comments are closed.