जो रूट
ENG vs AUS, ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। पहले 2 दिन ग्रुप ए के मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का आमना सामना हुआ। वहीं, दूसरे मैच में ग्रुप ए की टीम भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत हुई। अब 21 फरवरी से ग्रुप-बी के मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप-बी का पहला मैच अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगा जबकि अगले दिन यानी 22 फरवरी को वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर में जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले मैच की प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में फिल साल्ट, बेन डकेट जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को मौका दिया है। जेमी स्मिथ की टीम में वापसी हुई है, वे नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। जोफ्रा आर्चर को साथी तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से और मार्क वुड के साथ चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम में आदिल रशीद को भी जगह मिली है। रशीद को पार्ट टाइम स्पिनर जो रूट और लियाम लिविंगस्टोन का साथ मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन जारी नहीं की है। कल या 22 फरवरी के दिन मैच से कुछ देर पहले ऑस्ट्रेलिया के 11 खिलाड़ियों के नाम सामने आने की उम्मीद है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के ग्रुप स्टेज मैच
- 22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
- 01 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
दोनों टीमों का स्क्वॉड इस प्रकार है:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: विराट कोहली का कीर्तिमान ध्वस्त, कप्तान रोहित शर्मा ने छोड़ दिया सबको पीछे

Comments are closed.