Champions Trophy 2025 Points Table: टीम इंडिया अंक तालिका में छलांग लगाकर पहले नंबर पर पहुंची, पाकिस्तान का हाल भी देख ही लीजिए
भारत बनाम पाकिस्तान
Champions Trophy 2025 Points Table: पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की अंक तालिका में लंबी छलांग मार दी है। भारत ने लगातार दो मैच जीत लिए हैं। इसके साथ ही टीम इंडिया अब अपने ग्रुप में पहले नंबर पर पहुंच गई है, वहीं न्यूजीलैंड को नीचे आना पड़ा है। भारत की ये जीत बड़ी है, इसलिए उसका नेट रन रेट भी काफी अच्छा हो गया है। हालांकि अभी भी न्यूजीलैंड के पास टॉप पर पहुंचने का मौका होगा। भारत के ग्रुप में पहले नंबर पर कौन होगा, इसका फैसला काफी भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच से होगा, जो दो मार्च को यानी अब से करीब एक सप्ताह बाद दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
टीम इंडिया ने प्वाइंट्स टेबल में किया टॉप
चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका की बात की जाए तो इस मैच से पहले तक टीम इंडिया दूसरे नंबर पर थी। न्यूजीलैंड की टीम पहले नंबर पर काबिज थी, लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है। इस मैच से पहले तक न्यूजीलैंड की टीम एक मैच जीतकर और बेहतर रन रेट के आधार पर आगे थी। लेकिन अब भारत के चार अंक हो गए हैं। न्यूजीलैंड का नेट रन रेट प्लस 1.200 का है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच से भारत का नेट रन रेट प्लस 0.408 का था, जो अब बढ़कर प्लस 0.647 हो गया है।
पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश से भी नीचे
ग्रुप ए की दूसरी टीमों की बात की जाए तो बांग्लादेश की टीम ने एक मैच खेला है और वो हार चुकी है। उसका नेट रन रेट माइनस 0.408 का है। वहीं पाकिस्तान की हालत बहुत खराब है। पाकिस्तान का इस मैच से पहले नेट रन रेट माइनस 1.200 का था, जो अब माइनस 1.087 का हो गया है। यानी पाकिस्तानी इस वक्त अपने ग्रुप में आखिरी नंबर पर है। अब पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच जीत भी जाएगी तो भी तीसरे नंबर पर ही फिनिश कर पाएगी।
ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रही आठ टीमों को चार चार के ग्रुप में बांटा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप की दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। अगर ग्रुप बी की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम एक मैच खेलकर कर और उसे जीतकर दो अंक हासिल कर चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी एक मैच खेलकर और उसे जीतकर दो अंक हासिल कर चुकी है। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे नंबर पर है। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
यह भी पढ़ें
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया सेमीफाइनल के बिल्कुल करीब, पाकिस्तान का बंध गया पुलिंदा

Comments are closed.