Chandigarh:बच्चों के खेलने पर शुरू हुआ विवाद खूनी खेल में बदला, पड़ोसी ने बाप-बेटे पर किया चाकू से हमला – Neighbor Attacks Father And Son With Knife In Chandigarh

सीसीटीवी में कैद घटना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आईटी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले न्यू इंदिरा कॉलोनी में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने पड़ोसी के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बाप-बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मौके पर मौजूद परिजनों और पड़ोसियों ने दोनों घायलों को मनीमाजरा के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से उनकी गंभीर हालत को देख सेक्टर-32 अस्पताल रेफर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक बेटे राजेश(32) की हालत लगातार बिगड़ने की वजह से ऑपरेशन किया जा रहा था। वहीं बाप नन्हे राम (60) की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पीजीआई में बतौर सफाई कर्मचारी काम करते हैं। वहीं घटना में घायल पिता प्राइवेट नौकरी और बेटा दुकान चलाता है। मामले में आईटी पार्क थाना पुलिस ने हमलावर पड़ोसी विजय के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है।
आईटी पार्क थाना पुलिस को न्यू इंदिरा कॉलोनी में दो लोगों को चाकू मारने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घायल के भाई राजू गुप्ता ने वारदात की जानकारी दी। उसने बताया कि गली में उनके घर के बच्चे खेल रहे थे। इस दौरान बच्चे आपस में लड़ने लगे। बच्चों को छुड़ाते हुए जब उसके घरवाले बच्चों को समझाने लगे तो पड़ोसी आकर बहस करने लगे। थोड़ी देर में ही बात हाथापाई तक पहुंच गई। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला विजय घर से चाकू ले आया और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद दोनों घायलों को परिवार और पड़ोसियों ने मनीमाजरा के अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें सेक्टर-32 अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

Comments are closed.