Chandigarh-baddi Rail Project: 20% Work Completed In Haryana And 50% In Himachal, Target To Complete By 2026 – Amar Ujala Hindi News Live

एलिवेटेड ट्रैक (सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चंडीगढ़ से बद्दी के बीच 12 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए लेवलिंग का काम शुरू हो गया है। चंडीगढ़ से बद्दी तक निर्माणाधीन रेल ट्रैक का एक किलोमीटर का हिस्सा करीब 52 फीट ऊंचा होगा। ट्रैक कुछ स्थानों पर न्यूनतम 25 फीट तक ऊंचा रखा गया है। इसका हरियाणा में करीब 20 जबकि हिमाचल में 50 फीसदी काम पूरा हो चुका है। शेष काम को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Comments are closed.