Chandigarh: Gurdas Maan’s Younger Brother Passed Away, He Said This Emotionally – Amar Ujala Hindi News Live

प्रसिद्ध पंजाबी गायक व अभिनेता गुरदास मान के छोटे भाई गुरपंथ मान का सोमवार शाम को निधन हो गया। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। 68 वर्षीय गुरपंथ मान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। कुछ दिन पहले उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जिसके बाद उनकी सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनको तुरंत फोर्टीस अस्पताल लाया गया।

Comments are closed.