Chandrashekhar Azad Said: Ambedkar Used To Say That Power Is The Key Which Can Solve All Your Problems – Amar Ujala Hindi News Live

मंच पर मौजूद दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के कैथल शहर के रामलीला मैदान में रविवार को जजपा-एएसपी की ओर से गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में रैली आयोजित की गई। इस रैली में हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इसमें दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने चहेते डीलरों को बढ़ावा दिया है। वहीं जजपा-एएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हरियाणा में बदलाव तय है, इसलिए कार्यकर्ता बूथ संभालकर जेजेपी-एएसपी उम्मीदवारों की जीत को पूरी तरह सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि आंबेडकर कहते थे कि सत्ता वो चाबी है, जो आपकी सारी परेशानियों का हल कर सकती है, इसलिए अपनी तरक्की के लिए क्षेत्रवासी जेजेपी-एएसपी का साथ दे। चंद्रशेखर ने कहा कि जेजेपी-एएसपी की सरकार में गरीब, किसान, कमेरे की तरक्की के लिए हम मिलकर काम करेंगे और लोगों की बुनियादी समस्याओं का निपटारा होगा।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही हरियाणा को लूटकर प्रदेश के लोगों से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस के राज में प्रदेश में बड़े उद्योग पलायन को मजबूर थे और दोनों राष्ट्रीय पार्टी की सरकारों ने अपने चहेते डीलरों को हावी रखा। वे रविवार को कैथल में जेजेपी-एएसपी उम्मीदवार के पक्ष में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि जजपा ने हरियाणा के विकास के लिए अनके बड़े कदम उठाए है और जेजेपी-एएसपी गठबंधन की सरकार बनने पर हरियाणा को तरक्की के पथ तेजी के साथ अग्रसर किया जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार में कर्मचारियों को लाठी-डंडों से पीटा जाता था और उद्योगपति हरियाणा में उद्योग लगाने से डरते थे।
कहा कि इसी तरह भाजपा सरकार में भी जेसीबी जैसी बड़ी कंपनी तमिलनाडु जाने को मजबूर थी, लेकिन जजपा की राज में हिस्सेदारी होने के बाद हमारे प्रयास के चलते जेसीबी, मारुति जैसी बड़ी कंपनियां हरियाणा में रहकर युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है। कहा कि जेजेपी-एएसपी गठबंधन एक और एक 11 की ताकत के साथ हरियाणा का विकास करेगा।

Comments are closed.