Changing Methods Of Farming, Income Increased Due To Fpo Model, Farmers Making Agriculture Commercial – Amar Ujala Hindi News Live

विशेषज्ञ सचिन शर्मा और महिला किसान चंद्रकला
– फोटो : संवाद
विस्तार
एक ओर जहां हरियाणा और पंजाब के किसान एमएसपी की गारंटी समेत अन्य मांगों के समर्थन में लंबे समय से सघर्ष कर रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश के किसान खेती के ताैर-तरीकों में बदलाव कर अपनी कृषि आय को बढ़ा रहे हैं। खेती के एफपीओ (फार्मर प्रोग्रेसिव आॅर्गेनाइजेशन) माॅडल के जरिये छोटी-छाेटी कंपनियां बनाकर ये किसान पेशेवर ढंग से खेती कर रहे हैं। किसानों का मुख्य फोकस इस बात पर रहता है कि उन्हें अपनी फसलों का एमएसपी से अधिक दाम कैसे और कहां मिल सकता है। इसके लिए वे सरकारी मंडियों के बजाय बाजार मूल्यों पर अपनी फसलों को बेचने में ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। इस कार्य में आईटीसी उनकी पूरी मदद कर रही है।

Comments are closed.