Char Dham Yatra An Elderly From Beena Died Due To Heart Attack At Yamunotri Dham – Amar Ujala Hindi News Live

चार धाम यात्रा पर गए बीना के पुजारी की मौत हो गई।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यमुनोत्री चार धाम यात्रा पर गए बीना निवासी राम गोपाल रावत, उम्र 71 वर्ष, का ह्रदयाघात से निधन हो गया है> मृतक बीना शहर में एक मंदिर के पुजारी थे। रावत बीना नगर के भीम वार्ड के निवासी हैं। इनका अंतिम संस्कार गंगोत्री मैं कर दिया गया।
राम गोपाल के बेटे प्रेम नारायण रावत ने बताया कि मेरे माता-पिता एवं चाचा छह मई 2024 को चार धाम यात्रा पर गए हुए थे। वहां हृदय गति रुक जाने से पिता का निधन हो गया। प्रेम नारायण रावत ने बताया कि उनके पिताजी बीना के मंदिर के पुजारी थे और वह स्वयं अग्रवाल मंदिर के पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि गंगोत्री में पुलिस एवं जिला प्रशासन के सहयोग से पिताजी का अंतिम संस्कार किया गया और प्रयागराज में अस्थि-विसर्जन कर वह बीना वापस आए हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने एसडीएम बीना देवेंद्र प्रताप सिंह को स्वर्गीय रावत के निवास पर जाकर आगे की कार्यवाही शासन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.