Chardham Yatra:अब यात्रा मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थानों का होगा सर्वे, गौरीकुंड हादसे के बाद लिया निर्णय – Survey Will Be Done Of All Sensitive Places Including Chardham Yatra Routes After Gaurikund Accident

चारधाम यात्रा 2023
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गौरीकुंड हादसे जैसी घटनाओं से बचाव के लिए प्रदेश में चारधाम यात्रा मार्ग सहित सभी मार्गों का सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसके लिए शासन की ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा बाहरी प्रदेशों से यहां आकर व्यापार इत्यादि करने वाले लोगों का भी सत्यापन कराया जाएगा ताकि आपदा की स्थिति में लोगों की जानकारी पहले से प्रशासन के पास रहे।
हादसे के बाद शनिवार को सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने घटनास्थल का दौरा किया। इसके बाद उनकी ओर से सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए गए। इसमें चारधाम यात्रा मार्ग सहित तमाम ऐसे स्थानों का सर्वे कर ब्योरा जुटाने को कहा गया, जहां बाहर से आकर लोग पहाड़ों या नदियों के किनारे स्थायी तौर पर दुकानें बनाकर व्यापार कर रहे हैं या घर बनाकर रह रहे हैं। स्थानीय प्रशासन को ऐसे लोगों का सत्यापन कराने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सचिव डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में चारधाम यात्रा मार्गों सहित तमाम संवेदनशील स्थानों पर लोग अस्थायी तौर पर दुकानें बनाकर व्यापार कर रहे हैं। भविष्य में गौरीकुंड हादसे जैसी पुनरावृति न हो, इसके लिए जिलों को व्यापक स्तर पर सर्वे कराने के निर्देश दिए गए हैं।से संवेदनशील स्थानों का चयन कर रिपोर्ट शासन को देगी।

Comments are closed.