Chardham Yatra 2024 Kedarnath Heli Service Will Be Fully Operational From 15 September – Amar Ujala Hindi News Live

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में केदारनाथ धाम के लिए 15 सितंबर से पूरी तरह से हेली सेवा संचालित होगी। मानसून सीजन में सात कंपनियों ने हेली सेवा का संचालन बंद रखा है।
प्रदेश सरकार की अनुमति पर ट्रांस भारत और हिमालयन एविएशन कंपनी से हेली सेवा संचालित की जा रही है। केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सेरसी, फाटा से नौ कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा संंचालित की जाती है, लेकिन मानसून सीजन में केदारघाटी में भारी बारिश व मौसम खराब रहने से कंपनियां हेली सेवा का संचालन बंद रखा।
Uttarkashi: शासन-प्रशासन ने नहीं ली सुध तो खुद ही जुटे ग्रामीण, मिलकर नदी पर तैयार की अस्थायी पुलिया
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं अपर सचिव सी रवि शंकर ने बताया, वर्तमान में दो कंपनियाें के माध्यम से हेली सेवा संचालित है। 15 सितंबर से अन्य कंपनियां भी हेली सेवा शुरू करेंगी।
Comments are closed.