Chardham Yatra 2025 Bus Submerged In Alaknanda River In Rudraprayag Going To Badrinath Injured Told Aap Beeti – Amar Ujala Hindi News Live
डबडबाई आंखों से उन्होंने बताया कि वर्षों बाद सब मिलकर उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने की योजना से बेहद खुश थे, लेकिन बदरीनाथ धाम पहुंचने से पहले ही यह दुखद हादसा हो गया।
हमारा पूरा दल 16 जून को हरिद्वार पहुंच गया था। वहां से हमनें एक बस बुक की और 17 जून को हरिद्वार से अपनी यात्रा शुरू की। वाहन में चाचा, ताऊ, मामा-फूफा के परिवार के 18 सदस्य, एक टूर गाइड और चालक सहित कुल 20 लोग सवार थे। दल में सात साल से लेकर 77 साल तक के लोग थे। दल के ज्यादातर सदस्यों के लिए यह उत्तराखंड चारधाम की पहली यात्रा थी।
Kedarnath: केदारघाटी में मूसलाधार बारिश से हाईवे और पैदल मार्ग अवरुद्ध, रेस्क्यू किए गए 1269 यात्री

Comments are closed.