Chardham Yatra 2025 Cm Dhami Did A Surprise Inspection Of The Transit Camp Rishikesh – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Apr 26, 2025 यह भी पढ़ें हाई कोलेस्ट्रॉल पर चेहरे पर दिखते हैं ये लक्षण | What are… Jul 21, 2023 Sanjauli Masjid Dispute Only Those Who Had Registered Were… Oct 5, 2024 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों व कर्मचरियों से कहा कि श्रद्धालुओं का सहयोगी बनकर चारधाम यात्रा को सफल बनाना है। ट्रांजिट कैंप में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से यात्रियों के लिए भजन, रामायण, महाभारत, चारधाम यात्रा संबंधी कहानियों एवं आरतियों को दिखाने व मौसम संबंधित जानकारियां देने के निर्देश दिए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं शुक्रवार को सीएम धामी नगर निगम में आयोजित कार्यक्रम के लिए ऋषिकेश पहुंचे थे। शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम धामी चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।परिसर में घूमकर व्यवस्थाएं देखी। सभी कामों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। ट्रांजिट कैंप में बंद कमरे में अधिकारियों से बात की। अधिकारियों को चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा से पहले ट्रांजिट कैंप में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को 24 घंटे चालू रखी जाए। ट्रांजिट कैंप में पुलिस, परिवहन, नगर निगम, स्वास्थ्य, जल, पर्यटन, विद्युत आदि विभागों का संयुक्त हेल्प डेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में बनाया जाए, जिससे लोगों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं का सहयोगी बनकर यात्रा को सफल बनाना है, जिससे हर श्रद्धालु की यात्रा सकुशल सम्पन्न हो एवं वे उत्तराखंड से यात्रा के अच्छे अनुभव लेकर जाएं। बदरीनाथ के कपाट खुलने की प्रक्रिया: डिम्मर गांव पहुंचा गाड़ू घड़ा तेल कलश यात्रा , पांच दिन यहीं होगी पूजा भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर प्राथमिकता से करें कार्य सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रांजिट कैंप में श्रद्धालुओं के ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था हो एवं गर्मी से बचाव के लिए कूलर, स्वच्छ पेयजल, टीन शेड, कुर्सियों की व्यवस्था की जाए। कहा, ट्रांजिट कैंप स्थित अस्पताल में सभी प्रकार की दवाइयों की व्यवस्था और चिकित्सकों की तैनाती हो। भीड़ प्रबंधन एवं ट्रैफिक व्यवस्था पर विशेष तौर पर एक्शन प्लान बनाकर प्राथमिकता से कार्य हो। Source link Like0 Dislike0 26386000cookie-checkChardham Yatra 2025 Cm Dhami Did A Surprise Inspection Of The Transit Camp Rishikesh – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.