Chardham Yatra 2025 Cm Dhami Reviewed Said Improve The Slot Management System For Visiting Dhams – Amar Ujala Hindi News Live – Chardam Yatra:सीएम धामी ने की समीक्षा, कहा उत्तराखंड By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें There Is A Possibility Of A Major Administrative Reshuffle… Jul 24, 2024 भाजपा सांसद ने बेटी को टिकट नहीं देने के पार्टी के फैसले का… Nov 5, 2022 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चारधामों में भीड़ प्रबंधन व दर्शन के लिए स्लॉट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाया जाए। इसके अलावा सुरक्षित, सुगम व व्यवस्थित यात्रा के लिए सभी व्यवस्थाओं को एक सप्ताह पहले पूरा कर लें। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं मंगलवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों व यातायात प्रबंधन की समीक्षा की। कहा, यात्रा मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था ऐसे स्थानों पर की जाए, जहां पर होटल, धर्मशाला, होमस्टे और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। यात्रा मार्गों में संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ट्रैफिक वाले क्षेत्रों की रियल टाइम निगरानी हो। सीएम ने कहा, यात्रा के दौरान यातायात प्रबंधन की चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस को बेहतर प्लान के साथ कार्य करने की जरूरत है। इसका विशेष ध्यान रखा जाए कि यात्रा प्रबंधन में पिछले साल जो समस्याएं आई थीं, उनकी पुनरावृत्ति न हो। जाम की स्थिति वाले स्थानों की रियल टाइम जानकारी सोशल मीडिया पर और अन्य माध्यमों से साझा करें। ऐसी व्यवस्था हो जिससे श्रद्धालुओं को पार्किंग स्थलों की जानकारी गूगल मैप के माध्यम से मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा, यात्रा संचालन के लिए सभी हितधारकों के साथ निरंतर समन्वय बना कर सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा के वैकल्पिक मार्गों को भी सुदृढ़ करें। यात्रा मार्गों पर अस्थाई पार्किंग विकसित करने के लिए भुगतान के आधार पर स्थानीय लोगों से भी संपर्क करें। Kedarnath Heli Service: फर्जीवाड़ा रोकने के लिए साइबर थाने में टीम गठित, बुकिंग करते समय रखें ये सावधानी Source link Like0 Dislike0 25401300cookie-checkChardham Yatra 2025 Cm Dhami Reviewed Said Improve The Slot Management System For Visiting Dhams – Amar Ujala Hindi News Live – Chardam Yatra:सीएम धामी ने की समीक्षा, कहाyes
Comments are closed.