Chardham Yatra 2025 Control Room Built 624 Cctv Cameras Of Police Started Functioning On Yatra Route – Amar Ujala Hindi News Live
चारधाम यात्रा मार्ग पर इस बार कैमरों की कवरेज भी बढ़ाई गई है। मार्ग और धामों में कुल 624 सीसीटीवी कैमरे सक्रिय कर दिए गए हैं। इनमें सबसे अधिक 120 कैमरे रुद्रप्रयाग जिले में लगे हैं। इनके माध्यम से सीधे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आईजी रेंज कार्यालय में बना चारधाम कंट्रोल रूम भी चालू कर दिया गया है।

Comments are closed.