Chardham Yatra 2025 Green Cards For Commercial Vehicles Will Be Made From The First Week Of April – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Mar 28, 2025 0 चारधाम यात्रा के लिए व्यावसायिक वाहनों के ग्रीन कार्ड अप्रैल के पहले सप्ताह से बनेंगे। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसकी वेबसाइट का सेफ्टी ऑडिट शुरू हो चुका है। यात्रा के किराये में इस बार कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। मनमानी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आरटीओ और चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी सुनील शर्मा ने इस बार चारधाम यात्रा के ग्रीन कार्ड के लिए नए नियम का प्रस्ताव परिवहन मुख्यालय को भेजा है। इसके तहत स्थानीय बस, टैक्सी, मैक्सी को तो पूरे यात्रा सीजन का ग्रीन कार्ड मिलेगा लेकिन बाहरी राज्यों से आने वाले व्यावसायिक वाहनों का 15 दिन का बनेगा। अभी इस पर मुहर लगनी बाकी है। इधर, ग्रीन कार्ड आवेदन की वेबसाइट तैयार है, जिसका सेफ्टी ऑडिट किया जा रहा है। सुनील शर्मा ने बताया कि ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया अप्रैल के प्रथम सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। Chardham Yatra: यात्रा के लिए 12 भाषाओं में SOP जारी, चिकित्सीय मदद के लिए 104 नंबर, जानें जरूरी सलाह यह भी पढ़ें Bhopal Crime: The Method Of Killing Asi Marawi Is Like… Dec 6, 2024 बाइडेन, नेतन्याहू, UK पीएम समेत अनेक नेताओं और हस्तियों ने… Oct 31, 2024 Source link Like0 Dislike0 26623800cookie-checkChardham Yatra 2025 Green Cards For Commercial Vehicles Will Be Made From The First Week Of April – Amar Ujala Hindi News Liveyes