Chardham Yatra 2025 Unhealthy Horses And Mules Are Not Allowed On Yatra Route – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 8, 2025 अस्वस्थ घोड़ा-खच्चर को यात्रा मार्ग में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्थानीय लोगों ने घोड़ा-खच्चरों पर लगी रोक को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। यह कहना है, पशुपालन विभाग के सचिव डाॅ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम का। उन्होंने कहा कि चार अप्रैल से अब तक 16 हजार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की जा चुकी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में केदारनाथ मार्ग में संचालित घोड़े-खच्चरों में एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस के बारे में उन्होंने बताया कि वायरस की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग ने कई अहम कदम उठाएं हैं। राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान ने 26 मार्च 2025 को रुद्रप्रयाग जिले के दो गांव में घोड़े-खच्चरों की सैंपलिंग की, जिसमें एक्वाइन इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित घोड़े होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद की गई सैंपलिंग में 152 सैंपल पॉजिटिव आए, इन सैंपलों को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजा गया। जिसमें किसी भी घोड़े-खच्चर की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं मिली। सचिव ने बताया कि दो दिन की यात्रा में 13 घोड़े-खच्चरों की मौत हुई है। जिसमें आठ घोड़ों की मौत डायरिया एवं पांच की एक्यूट कोलिक से हुई है। विस्तृत जांच के लिए इनके सैंपल आईवीआरआई बरेली भेजे गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए 22 से अधिक चिकित्सकों की टीम को यात्रा मार्ग में तैनात किया गया है। Operation Sindoor: चारों धामों में कड़ी सुरक्षा…IRB, बम निरोधक दस्ता और पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात यह भी पढ़ें Maharashtra Election 2024: Before Voting In Maharashtra,… Nov 18, 2024 After Transforming HR with AI, Poonawalla Fincorp Makes a… Feb 6, 2025 Source link Like0 Dislike0 27074400cookie-checkChardham Yatra 2025 Unhealthy Horses And Mules Are Not Allowed On Yatra Route – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.