Charkhi Dadri: Bullock Cart-riding Farmer Dies Due To Car Collision, Villagers Create Jam For Three Hours – Amar Ujala Hindi News Live

जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे 334-बी पर गांव मोरवाला के समीप तेज रफ्तार कार ने बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में मोरवाला निवासी बैलगाड़ी सवार बलवान की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी सजना व बैल घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने जाम भी लगाया। सदर थाना पुलिस ने मृतक के बेटे पर्वत के बयान पर आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
बता दें कि मोरवाला निवासी बलवान (60) व सजना (56) दोनों खेती करते थे। वो मंगलवार को पशुओं के लिए चारा लेने के लिए बैलगाड़ी लेकर खेत में गए थे। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे वे चारा लेकर घर लौटने लगे। उसी दौरान झज्जर की ओर से एक कार तेज गति में आई और पीछे से बैलगाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में दंपती व बैल घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने उन्हें संभाला और दादरी सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने बलवान को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सजना का फिलहाल अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, बैल को भी उपचार के लिए पशु अस्पताल भेजा गया।
तीन घंटे लगाए रखा जाम
बलवान की मौत से गुस्साए परिजनों व ग्रामीणों ने दादरी-झज्जर रोड पर मोरवाला गांव के समीप जाम लगा दिया। उन्होंने करीब तीन घंटे तक रोड जाम रखा और पुलिस के आश्वासन देने पर ही रोड से हटे। मृतक की चार संतानें हैं, जिनमें तीन बेटियां विवाहित हैं जबकि बेटा अभी अविवाहित है।
अस्पताल के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
पुलिस ने सिविल अस्पताल में कागजी कार्रवाई पूरी कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। फिलहाल आरोपी चालक पर केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.