Charki Dadri Mla Held A Meeting With Officials – Amar Ujala Hindi News Live – Charki Dadri:विधायक ने की अधिकारियों संग बैठक, बोले

अधिकारियों से बातचीत करते विधायक सुनील सांगवान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी शहर स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सोमवार को दादरी विधायक सुनील सांगवान ने सभी विभागीय व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें जिला उपायुक्त राहुल नरवाल, सीटीएम व एसडीएम समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में मुख्य तौर पर शहर की सीवरेज व पेयजल व्यवस्था को सुधारने के लिए चर्चा की गई।
बता दें कि दोपहर साढ़े 12 बजे विधायक सुनील सांगवान, डीसी राहुल नरवाल, सीटीएम व अन्य अधिकारी विश्राम गृह पहुंचे। यहां उन्होंने बैठक की और शहर के मुख्य मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की। विधायक ने अपने संकल्प पत्र में शामिल मुद्दों को अधिकारियों के समक्ष रखा और इन्हें पूरा करने की रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी तत्परता से जलभराव व पेयजल समस्या का समाधान करें। इसके अलावा चरखी, इमलोटा, जयश्री, पैंतावास, सतगामा व बौंदकलां आदि में छोटी ड्रेन बनाकर उन्हें बड़ी ड्रेन में जोड़ा जाएं ताकि खेतों में जलभराव न हो। शहर के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके तहत सीवर व पेयजल लाइन के लिए रूपरेखा तैयार कर उन्हें इस तरह दबाया जाएगा ताकि शहर में 2041 तक किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बैठक के बाद विधायक ने डीसी की मौजूदगी में प्रेसवार्ता भी की।
खाद की किल्लत पर सीएम से की बात
खाद की किल्लत पर विधायक सुनील सांगवान ने कहा कि किसानों की मांग जायज है और डीएपी के लिए उन्होंने सीएम से और सीएम ने केंद्र सरकार से बात की है। इस पर सरकार ने दो दिन में समाधान का आश्वासन दिया है। उन्होंने किसानों से भी किसी के बहकावे में न आने और शांति बनाए रखने का आह्वान किया।
बौंदकलां-इमलोटा ड्रेन निर्माण कार्य चार माह में होगा पूरा
संकल्प पत्र के एजेंडों को पूरा करने के सवाल का जवाब देते हुए विधायक ने कहा कि दादरी को जलभराव मुक्त बनाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। बौंदकलां व इमलोटा ड्रेन का कार्य 3 से 4 महीने में पूरा कर दिया जाएगा। शहर में हुए जलभराव के लिए उन्होंने अधिकारियों से बात की और अधिकारियों ने एक नवंबर तक का समय मांगा है। इस समय अवधि तक शहर से पानी निकाल दिया जाएगा।

Comments are closed.