Chaudhary Of Kuta Will Be Decided Today In Kurukshetra, Triangular Contest For Post Of Head – Amar Ujala Hindi News Live

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
– फोटो : संवाद
विस्तार
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का चुनाव मंगलवार आज सुबह नौ बजे से शुरू हो गया है, जिसको लेकर शिक्षक मतदाता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशियाें मतदान कर रहे हैं। कुवि परिसर सुबह से ही चुनाव रंग में रंगा नजर आया तो वहीं सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षाकर्मी तैनात रहे और बूथ पर भी कड़ी सुरक्षा में और चुनाव अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडेय की देख-रेख में चुनाव किया जा रहा है।
प्रत्याशियों के चेहरे पर खुशी और मायूसी छाई हुई है कि आखिर कौन विजेता होगा। सभी प्रत्याशी कुटा कार्यालय के बाहर मतदाताओं को मिलते दिखाई दिए। 11 फैकल्टी के 341 शिक्षक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का चयन करेंगे। आज दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। उसके बाद शाम पांच बजे तक तय होगा कि किस प्रत्याशी के सिर कुटा का ताज सजेगा।
प्रधान पद पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसमें प्रो. विवेक गौड़, प्रो. दलीप कुमार और डॉ. ज्ञान चहल में कांटे की टक्कर है और उपप्रधान पद के लिए यूएसएम के डॉ. मोहिंद्र सिंह और जूलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपक राय में टक्कर का मुकाबला होगा। सचिव पद के लिए एआईएच विभागाध्यक्ष प्रो. राजपाल और माइक्रो बायोलॉजी के डॉ. विजय कुमार के बीच तो वहीं सह-सचिव पद के लिए यूएसएम के डॉ. विवेक कुमार तथा जियो फिजिक्स की मनीषा संधू के बीच चुनावी जंग होगी।
पांच बजे जारी होगा मतदान : चुनाव अधिकारी कृष्ण
चुनाव अधिकारी कृष्ण चंद्र पांडेय का कहना है कि कुटा चुनाव चार पदों पर हो रहा है, जिसमें प्रधान, उपप्रधान, महासचिव और सचिव पद के लिए मुकाबला है। मतदान सुबह नौ बजे शुरु हो गया था और दो बजे तक होगा। उसके बाद शाम पांच बजे परिणाम जारी कर दिया जाएगा।

Comments are closed.