Chhapra News One Youth Died In Road Accident Another Seriously Injured Incident In Derni Police Station Area – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छपरा में डेरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर स्कूल के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक से जा रहे दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है। मृत युवक डेरनी थाना क्षेत्र के विश्वंभरपुर गांव के रघुनी टोला निवासी रईस मियां का 28 वर्षीय पुत्र मो नौशाद अली बताया गया है। जबकि बुरी तरह से जख्मी युवक उसी गांव के मो रमजान मियां के पुत्र मो मुख्तार बताया गया है, जिसका इलाज़ परसा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर से ननिहाल के लिए बाइक से गांव के साथी के साथ निकला था। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक पश्चिम की ओर जा रही थी। जबकि विपरीत दिशा की ओर से तीव्र गति से बोलेरो गाड़ी आ रही थी। बोलेरो चालक गाड़ी से नियंत्रण खोते हुए बाइक में ठोकर मार भागने में कामयाब रहा। वहीं, सड़क हादसे को देख स्थानीय ग्रामीण जुटे और 112 पर कॉल कर पुलिस टीम को सूचित किया। हालांकि, पुलिस गाड़ी एक घंटे विलंब से पहुंच परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई। जहां चिकित्सक एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मृतक नौशाद अली के दो पुत्र सहित पत्नी बेसहारा हो गई है। जबकि मृतक की मां नूराईसा खातून, भाई, पिता और बहन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। मामले में पूछे जाने पर डेरनी थानाध्यक प्रियंका कुमारी ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल चल रही है। वैसे ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि अज्ञात चार पहिया वाहन द्वारा ठोकर लगने से घटना हुई है। वैसे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जबकि घटना की तहकीकात चल रही है।

Comments are closed.