Chhapra News: Undertrial Prisoner Died In Jail, Family Members Accuse Jail Administration Of Murder – Amar Ujala Hindi News Live

मृत कैदी के परिजनों ने अस्पताल परिसर में किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जेल प्रशासन द्वारा आए दिन कैदियों से मारपीट और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगता रहा है। लेकिन इस बार छपरा मंडल कारा में जेल प्रशासन पर शराबी युवक की मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप मृतक के परिजनों द्वारा लगाया गया है। आरोप है कि जेल में विचाराधीन कैदी की मौत अत्यधिक पिटाई के कारण हुई है। न्यायिक हिरासत में रह रहे विचारधीन कैदी युवक की मौत होने के बाद उसके परिजनों ने सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा की सूचना मिलने पर स्थानीय भगवान बाजार और नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, भगवान बाजार क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ले के नजदीक चार दिन पहले यानी 10 जुलाई की देर शाम सुनील राय नामक एक युवक को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। उसके बाद नियमानुसार पुलिस अधिकारियों द्वारा मेडिकल जांच कराने के बाद उसे मंडल कारा छपरा भेज दिया गया था। लेकिन शनिवार की देर रात को अचानक सुनील की तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद जेल प्रशासन द्वारा इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां आते ही आक्रोशित हो गए और सदर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि जेल और पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। हालांकि पुलिस के उच्च अधिकारी अब तक इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं। इधर, परिजन जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अस्पताल में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Comments are closed.