Chhatarpur News Bus Hits Scooty Riders Two Killed One Injured Referred To Gwalior – Amar Ujala Hindi News Live

घायल का इलाज जारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के मोरवा तिराहा पर शुक्रवार को एक बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। स्कूटी सवार सात साल की बच्ची और उसकी बुआ की मौत हो गई। बच्ची की दादी गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बसारी दरवाजा निवासी छह लोग दो बाइक से महोबा रोड स्थित एक फार्म हाउस घूमने गए थे। लौटते समय छतरपुर से आ रही तेज रफ्तार बस ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बस स्कूटी को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए एक खेत के अंदर पहुंच गई।
दो दिन पहले हुई थी इंगेजमेंट, छह फरवरी को शादी
घटना में सात साल की रिया पिता प्रणव विश्वास और उसकी बुआ बुआ स्वीटी (30) पिता अरविंद सिन्हा की मौत हो गई। स्वीटी की दो दिन पहले भोपाल में रेस्टोरेंट संचालक के साथ सगाई हुई थी और छह फरवरी को शादी होने वाली थी। जहां अब शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं। वहीं, बच्ची की दादी मुन्नी (49) पिता हरीश विश्वास निवासी घायल हैं। स्वीटी के पिता अरविंद विश्वास सरानी दरवाजा के पास चांदसी हॉस्पिटल में प्राइवेट डॉक्टर हैं। वहीं, रिया के पिता दिल्ली में रहकर डॉक्टरी की प्रैक्टिस करते हैं।
स्वीटी के भाई डॉ. सुमित सिन्हा ने बताया कि स्कूटी मेरी बहन चला रही थी। उसने एक तेज रफ्तार बस को आता हुआ देखकर सड़क के किनारे पर खड़ी हो गई। इतने में रॉन्ग साइड से आ रही बस ने टक्कर मार दी। बस स्कूटी को घसीटते हुए खेत तक ले गई। बहन की दो दिन पहले भोपाल में इंगेजमेंट हुई थी। कल वापस आए थे। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि घटना के बाद से बस ड्राइवर फरार है। उसकी तलाश की जा रही है, बस को जब्त कर लिया गया है।
Comments are closed.