Chhatarpur News Five-year-old Innocent Died After Being Crushed By Tractor Accident Happened While Playing – Chhatarpur News
छतरपुर जिले में ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में एक पांच साल के मासूम की ट्रैक्टर से कुचलने का मामला सामने आया है। जहां उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जिसे डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पहाड़गांव निवासी मोहन यादव ने बताया कि उसकी पांच वर्षीय भतीजी प्रीति यादव पिता रामचरण यादव अपने घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर पर खेल रही थी। इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने खेत पर थ्रेसर ले जाने के लिए ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठी प्रीति नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गई।
यह भी पढ़ें: कार को टक्कर मार ट्राला ने बाइक सवारों को रौंदा, दो युवकों की घटना स्थल पर मौत
ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसे गंभीर हालत में मोहन यादव और परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉ. राजेश मिश्रा ने उसका चेकअप किया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जहां पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं, अब इस घटना और मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है तो परिवार में मातम है और घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
