Chhath Mahotsav Will Be Held In Baldev On This Date Preparations Started – Amar Ujala Hindi News Live

बलदेव में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
– फोटो : संवाद
विस्तार
मथुरा के बलदेव में 9 सितंबर को बलदेव छठ महोत्सव के अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए नगर पंचायत कार्यालय में बैठक हुई। इसमें एसडीएम राजकुमार भास्कर व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।
एसडीएम ने अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कहा- मुख्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगी। 4-5 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। 2 से 3 स्थानों पर पार्किंग बनेंगी। दो पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। क्षीरसागर से गंदा पानी निकाल कर साफ पानी भरवाया जाए। यहां गोताखोर, पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग टीम तैनात रहेगी।
एसडीओ नीरज शर्मा ने कहा कि विद्युत खंबों पर प्लास्टिक कवर लगाए जाएंगे। शाम को विद्युत कटौती पर रोक लगेगी। सीएचसी प्रभारी डाॅ. वीएस सिसौदिया ने कहा कि तीन स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। चेयरमैन डॉ. मुरारी लाल अग्रवाल ने कहा नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई, पानी टैंकर, चलित शौचालय की व्यवस्था होगी। थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, जेई अशोक शर्मा, ईओ संजय कुमार, एडीओ प्रेम सिंह, मंदिर की ओर से कन्हैया पांडेय, कन्हैया शर्मा आदि मौजूद थे।

Comments are closed.