Chhindwara:दसवीं में सप्लीमेंट्री आई, माता-पिता ने पढ़ाई के लिए समझाया तो बेटी ने खाया जहर, अस्पताल में मौत – Chhindwara: Supplementary Came In Tenth, Parents Explained For Studies, Daughter Ate Poison, Died In Hospital

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले में 15 वर्षीय किशोरी ने जहर खाकर जान दे दी। माता-पिता ने उसे पढ़ाई करने के लिए समझाया था, इसी से वह नाराज थी।
जानकारी के अनुसार मामला छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ के सांवरी का है। पुलिस ने बताया कि यहां रहने वाली 15 वर्षीय बालिका ने जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि बालिका को दसवीं में सप्लीमेंट्री आ गई थी। पढ़ाई के लिए अक्सर माता-पिता उसे समझाते थे।
गुरुवार को भी माता-पिता ने उसे समझाइश दी थी। माता-पिता के खेत और भाई के स्कूल जाने के बाद बालिका ने जहर का सेवन कर लिया। बेहोशी की हालत में परिजन बालिका को बिछुआ अस्पताल ले गए। वहां से बच्ची को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रात लगभग दस बजे परिजनों ने उसे निजी अस्पताल ले गए थे। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई।

Comments are closed.