Chhindwara:निजी स्कूल में तिलक लगाने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा, शिक्षकों पर लगा आरोप – Chhindwara: Uproar Over Applying Tilak In Private School, Hindu Organizations Created Ruckus, Accused Teachers

स्कूल के बाहर मौजूद हिन्दू संगठन के लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा के स्कूल में तिलक लगाने को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, पहले चौरई, फिर पांढुर्णा और अब छिंदवाड़ा में एक और नया मामला सामने आया है, जिससे हिंदू संगठनों का पारा हाई हो गया है। दरअसल कुकड़ा जगत के विद्याभूमि स्कूल के बाहर आज उस वक्त हंगामा हो गया जब यहां पर एक छात्र ने स्कूल में पदस्थ किसी मिर्जा सर पर तिलक मिटाने का आरोप लगा दिया, जिसके बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारी ने स्कूल के बाहर पहुंचकर हंगामा किया, हालांकि इस दौरान स्कूल की संचालिका ने बाहर आकर इस मामले को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन हिंदू संगठनों ने शिक्षक के खिलाफ लामबंद नजर आए।
ये है मामला
दरअसल स्कूल के बाहर का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि किस तरह से हिंदुवादी संगठन के पदाधिकारी एक छात्र के साथ स्कूल प्रबंधन के साथ तिलक लगाने के मामले में सवाल जवाब कर रहे है। दरअसल यहां खड़ा एक स्कूली छात्र हिमांश रघुवंशी ने वीडियो में स्कूल संचालिका के सामने यह बोलते दिख रहा है कि उसका टीका किसी जावेद मिर्जा सर ने मिटाया था, ऐसे में संचालिका विजया यादव यह कहते नजर आ रही है कि दुर्भावना वश यह कराया जा रहा है उनके स्कूल में ऐसा नहीं होता है।
35 छात्रों की लिस्ट का दावा, जिनके माथे से मिटाया गया तिलक
सारे मामले को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने स्कूल के कथित शिक्षक पर तिलक लगाकर स्कूल आने वाले 35 छात्रों के नाम होने को दावा किया है जिसे स्कूल प्रबंधन ने नकार दिया है।

Comments are closed.