Chhindwara 2 People Died Within 7 Hours In Pandhurna Young Woman Consumed Poison And Laborer Died Chest Pain – Madhya Pradesh News
छिंदवाड़ा के पांढुर्णा शहर में मंगलवार को सात घंटे के अंतराल में दो अलग-अलग मौतों की घटनाएं सामने आईं। पहली घटना में टेमनीसाहनी गांव की 19 वर्षीय युवती मेघा सलामे ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, दूसरी घटना में तिलक वार्ड के 35 वर्षीय मजदूर नंदलाल मारूती विरघडे की सीने में दर्द के कारण मौत हो गई।
