Chhindwara Father Made Noose Out Of Child Swing And Swung It He Had Beaten His Wife Under Influence Of Alcohol – Madhya Pradesh News

कोतवाली थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा के गुलाबरा में एक युवक ने शराब के नशे में अपने मासूम बच्चे के झूले को फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी। कोतवाली टीआई उमेश गोलानी से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्ष्मण पिता कोमल गिरी गोस्वामी (29) मोहखेड मऊ का रहने वाला है, जो गुलाबरा में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहकर ऑटो पार्ट्स की दुकान में काम करता था।

Comments are closed.