Chhindwara News: Smuggler Escaped From Lodhikheda Police Station, Police Caught Him Again – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Jun 16, 2025 पुलिस थानों की सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। पांढुर्णा जिले के लोधीखेड़ा थाने से शनिवार की सुबह एक मादक पदार्थ तस्कर फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये कि यह घटना उस दिन हुई जब पुलिस अधीक्षक रात को ही थाने का निरीक्षण कर लौटे थे। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं घबराहट का बहाना बनाकर दिया चकमा थाने में बंद 38 वर्षीय सुनील भारती, जिसे पुलिस ने 1.3 किलो गांजा के साथ पकड़ा था, उसने सुबह पांच बजे घबराहट की शिकायत की। आरक्षक कल्याण सिंह ने उसे बाहर निकाला और मेज से बांध दिया, लेकिन इसी दौरान हल्की झपकी में आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ। ये भी पढ़ें-18 जून को इंदौर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, कलेक्टर पहुंचे आयोजन स्थल रेलवे स्टेशन के पास मिला, नया केस दर्ज करीब 7 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सुनील को रेलवे स्टेशन के पास एक खंडहर से फिर से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ अब धारा 262 बीएनएस के तहत फरारी का नया प्रकरण भी दर्ज कर लिया गया है। एसपी ने मांगा जवाब, जांच शुरू एसपी सुंदर सिंह कनेश ने इस गंभीर लापरवाही को लेकर लोधीखेड़ा थाना प्रभारी और ड्यूटी स्टाफ से जवाब तलब किया है। एसडीओपी को जांच सौंपी गई है, हालांकि अब तक किसी पर कार्रवाई नहीं की गई है। यह भी पढ़ें Mp Breaking News Live Updates: Madhya Pradesh Latest News… Feb 12, 2025 DC vs KKR Dream11 Prediction: केएल या अक्षर पटेल किसे बनाएं… Apr 29, 2025 Source link Like0 Dislike0 28960800cookie-checkChhindwara News: Smuggler Escaped From Lodhikheda Police Station, Police Caught Him Again – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.