Chhindwara News: To Hide Love Marriage, The Girl Fabricated A False Story Of Gang Rape – Madhya Pradesh News
देहात थाना क्षेत्र में एक युवती की गुमशुदगी और उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत ने पुलिस को भी उलझन में डाल दिया था। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, परत-दर-परत साजिश का पर्दाफाश होता गया। पूरा मामला फर्जी निकला और कड़ाई से पूछताछ हुई तो पता चला कि सामूहिक दुष्कर्म की फर्जी शिकायत कराने के लिए युवती को उसकी मां, आदिवासी संगठन का नेता और गुलाबी गैंग की लीडर ने प्रेरित किया था। अब पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।

Comments are closed.