जिले के आदिवासी अंचलों में आज भी अंधविश्वास लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। सर्पदंश जैसी जानलेवा घटनाओं में त्वरित इलाज की जगह झाड़-फूंक पर भरोसा करना अब तक कई जानें लील चुका है। ऐसा ही एक दर्दनाक मामला अमरवाड़ा क्षेत्र के सकरवाड़ा बस्ती से सामने आया है, जहां एक महिला की सांप के काटने के बाद झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गई।

Comments are closed.