Chhindwara Three Including An Innocent Child Died In Separate Accidents – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के चांद नगर में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब रिश्तेदारी में अपने मामा के घर आए एक मासूम की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक भव्य पिता सचिन शेंडे उम्र दो साल अपनी मां के साथ मामा के घर रहने आया था।
इस दौरान खेलते समय वह मकान की नींव में भरे पानी में गिर गया, जिसे कोई देख नहीं पाया। काफी देर तक जब मासूम बच्चा नजर नहीं आया तो उसकी मां और मामा उसकी तलाश करने लगी। बाद में उसका शव यहां नीम के पानी में उतराता दिखा। घटना के बाद यहां पर हड़कंप मच गया, तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जांच के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
छिंदवाड़ा में बिछुआ के नीमढाना में रहने वाले तीन साल के मासूम की सर्पदंश के चलते मौत हो गई। जानकारी में पुलिस ने बताया कि नीमढाना निवासी गणेशलाल नवरे के तीन वर्षीय पुत्र राजवीर नवरे को बीते दिन सांप ने डस लिया था, जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने तीन साल के मासूम राजवीर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पेड़ से गिरकर घायल की मौत
छिंदवाड़ा के झुर्रे में रहने वाले एक बुजुर्ग की पेड़ से आम तोड़ते वक्त गिरने से जान चली गई। हादसा सोमवार के दिन का बताया जा रहा है। जानकारी में पुलिस ने बताया कि झुर्रे निवासी 65 वर्षीय भवानी पिता रुपलाल नामक बुजुर्ग सोमवार के दिन आम तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। वहां से गिरकर भवानी घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। यहां अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौत के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करा लिया है। जबकि प्रकरण में मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

Comments are closed.