Chief Minister Performed Bhoomi Pujan Of Baba Sarsai Nath Medical College In Sirsa – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वीरवार को सिरसा के बाबा सरसाई नाथ मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने जिले के लोगों को मेडिकल कॉलेज और कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर की सौगात दी। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव और भाजपा के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण 21 एकड़ 13 मरला भूमि पर होगा, जिसमें 100 मेडिकल सीटें होंगी। इस परियोजना पर 1010 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, और इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की कि एचएयू से सटी 5.5 एकड़ भूमि पर कैंसर ट्रीटमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा सिरसा में ही मिल सके।
मुख्यमंत्री सैनी ने किसानों को पेस्टीसाइड्स के उपयोग को कम करने और प्राकृतिक खेती अपनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पेस्टीसाइड्स का असर स्वास्थ्य पर पड़ता है और बीमारियां बढ़ाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है, जो स्वस्थ जीवन और प्रदेश के विकास में सहायक होगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में अब तक 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा चुके हैं, और पांच और कॉलेज निर्माणाधीन हैं। उनका लक्ष्य है कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज हो और हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। उन्होंने आयुष्मान और चिरायु कार्ड जैसी योजनाओं के माध्यम से गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का उल्लेख किया।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि 2014 से पहले राज्य में केवल 6 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब यह संख्या 15 हो गई है। मेडिकल सीटों की संख्या भी 700 से बढ़कर 2185 हो गई है, और नए कॉलेज खुलने से यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर व्यक्ति को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के अंत में जब राष्ट्रगान शुरू हुआ, तो तकनीकी समस्या के कारण लाउडस्पीकर बंद हो गया। इसके बावजूद मुख्यमंत्री और उपस्थित लोगों ने बिना किसी रुकावट के राष्ट्रगान पूरा किया। राष्ट्रगान के प्रति सभी में एकजुटता का माहौल रहा। प्रशासन ने इस तकनीकी समस्या की जांच शुरू कर दी है।
मेडिकल कॉलेज सिरसा ही नहीं, बल्कि पंजाब और राजस्थान के मरीजों के लिए भी लाभकारी सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा सरसाई नाथ के नाम पर बना यह मेडिकल कॉलेज लोगों को निरोगी बनाएगा और क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Comments are closed.