Chief Minister Performed Bhoomi Pujan Of Great Pride Place Of Shri Devikup Maa Bhadrakali Temple Of Kurukshetr – Amar Ujala Hindi News Live

मुख्यमंत्री नायब सैनी
– फोटो : संवाद
विस्तार
श्री देवीकूप मां भद्रकाली शक्तिपीठ में आज शनिवार को 51 फुट ऊंचे महा गौरव स्थल का मुख्यमंत्री नायब सैनी ने शिलान्यास किया। मुख्यातिथि के तौर पर उन्होंने भूमि पूजन के साथ-साथ पूजा अर्चना भी की। मातृत्व के प्रति समर्पण और सम्मान को अभिव्यक्त करने के उद्देश्य से एक भव्य और विशिष्ट संरचना मां भद्रकाली शक्तिपीठ में स्थापना की गई।

Comments are closed.