Chief Minister Will Come To Anuppur Today, Dear Sister Will Participate In Gratitude Cum Gift Program – Anuppur News
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव डिंडोरी कार्यक्रमों के बाद दोपहर 3 बजे अनूपपुर में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम शामिल होंगे।

सीएम मोहन यादव (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शुक्रवार 16 अगस्त को अनूपपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम शामिल होंगे। इस दौरान वे जिले के 201 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
अनूपपुर प्रवास के दौरान सीएम यादव जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डिंडोरी कार्यक्रमों के बाद दोपहर 3 बजे अनूपपुर में शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय उमावि प्रांगण में लाडली बहना आभार सह उपहार कार्यक्रम शामिल होंगे। जिले के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम यादव 176 कार्यों का लोकार्पण होगा, जिसकी लागत 8 हजार 154.06 लाख है। 01 हजार 514.43 लाख के 25 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इस तरह कुल 201 कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिनकी लागत 9 हजार 669.06 लाख है। शाम 4:40 बजे अनूपपुर से प्रस्थान करेंगे।

Comments are closed.