Chief Secretary Said Electricity Reform Is Necessary And Govt Is Ready For It At Every Level – Amar Ujala Hindi News Live – निजीकरण मामला:’बिजली सुधार जरूरी…’, मुख्य सचिव बोले
यूपी में पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल के निजीकरण की प्रक्रिया के बीच शनिवार को लखनऊ के होटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विभिन्न पहलुओं पर मंथन हुआ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दो टूक कहा कि प्रदेश में बिजली सुधार जरूरी है। सरकार इसके लिए हर स्तर पर तैयार है। बिना रुके, बिना थके सुधार की दिशा में आगे बढ़ना होगा। किसी के विरोध के कारण दबाव में नहीं आना है। विकसित भारत और विकास की बात विद्युत क्षेत्र में सुधार (रिफॉर्म्स) किए बिना संभव नहीं है।
