Child Dies In Nangal – Amar Ujala Hindi News Live पंजाब By On Dec 20, 2024 {“_id”:”6763d3d7b7ea689a5b0c8119″,”slug”:”child-dies-in-nangal-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Punjab: स्कूल बस से उतरा बच्चा जमीन पर गिरा और चली गई जान, परिवार ने सेहरा बांध दी अंतिम विदाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} नंगल में बच्चे की माैत – फोटो : ANI यह भी पढ़ें Patiala News:अमेरिका में झील में डूबने से बनूड़ के युवक की… Jul 18, 2023 Sitapur: 84 Kosi Parikrama Started In Naimisharanya, Showing… Mar 1, 2025 विस्तार नंगल के गांव पस्सीवाल के 12 साल के राघव शर्मा की अचानक उस समय मौत हो गई जब वह स्कूल बस से उतरकर घर जाने लगा। बच्चा जैसे ही अपनी बहन के साथ बस से उतरा तभी जमीन पर गिर गया। उस बच्चे को सिविल अस्पताल पंहुचाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं वहीं बच्चे की माैत की सूचना मिलते ही परिवार में कोलाहल मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया। बुधवार को बच्चे का गांव के ही श्मशान घाट में नम आंखों से अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने बच्चे के सिर पर सेहरा बांधा। वहीं परिजनों ने किसी भी तरह की पुलिस कार्रवाई न करवाने की बात कहते हुए बच्चे का पोस्टमार्टम करवाने से भी मना कर दिया। थाना प्रभारी इंसपेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि परिवार ने किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं चाही तो पुलिस ने भी अपनी जांच आगे नहीं बढ़ाई। बच्चे के पिता और चाचा की मौत पहले ही हो चुकी है। वहीं अब 12 साल के मासूम की माैत से परिजनों में मातम है। Source link Like0 Dislike0 20946000cookie-checkChild Dies In Nangal – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.