Child Went To School Hungry Told His Teacher No Grains At Home Firozpur News – Amar Ujala Hindi News Live – मासूम की बात सुन शिक्षक का फट गया कलेजा:बोला
भूख क्या होती है उनसे पूछो जिन्हें दो वक्त की रोटी नसीब नहीं होती। गरीबी में जन्मा, गरीब मां के आंचल में पला, भूखी मां के आंचल में जिसने अपना पेट भरा, मां के त्याग को जिसने गोदी में ही जान लिया, रोटी की कीमत को जिसने बचपन में ही भांप लिया। ऐसी हजारों शब्द आपने पढ़े होंगे, सुने भी होंगे। हकीकत में कुछ ऐसी घटना पंजाब के फिरोजपुर में देखने को मिली है। जहां एक बच्चा घर पर अनाज न होने पर भूखे पेट ही स्कूल चला गया। बच्चे ने न रात को खाना खाया और न ही सुबह स्कूल जाने से पहले घर पर खाना मिला।
फिरोजपुर के गांव सैदे के नोल स्थित सरकारी प्राइमरी स्कूल के नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे से टीचर ने होमवर्क पूछा तो बच्चे ने जो जवाब दिया उससे सुन शिक्षक का मन भर आया। बच्चे ने कहा घर पर आटा नहीं था भूख की वजह से पढ़ नहीं पाया और सुबह भी घर से भूखा स्कूल आया हूं। ये शब्द सुनते ही टीचर की आंखें नम हो गई, बच्चे को गले लगाया और उसे खाना खिलाया। जब बच्चे यह बात कही तो उसकी सारी बातें कैमरे में कैद हो गई। बच्चे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
मां बोली- बच्चे ने सच बोला
इस वीडियो के वायरल होने पर कई समाजसेवी बच्चे के घर मदद के लिए पहुंचे हैं। गांव सैदे के नोल पहुंच बच्चे अमृत की मां से बातचीत की तो उसने कहा बच्चा सच बोल रहा है। उनके घर पर आटा नहीं था और रोटी नहीं बना सकी। पड़ोसियों से भी आटा मांगा था जो नहीं मिल पाया था। अमृत भूखे पेट ही स्कूल चला गया था।
बच्चे का पिता करता है मजदूरी
अमृत के पिता तजिंदर सिंह ने कहा कि खेत में स्प्रे करते समय उसकी आंखों में दवाई डल गई थी और आंखों से दिखाई कम देता है। उस दिन मजदूरी कर रात के समय देरी से घर आया था और दुकानें बंद हो गई थी। आटा खरीद नहीं सका। रोज कमाते हैं और रोज ही खरीद कर खाते हैं। कई बार काम नहीं मिल पाता है।
ये था वीडियो बनाने का मकसद
उधर, टीचर लखविंदर सिंह ने बताया कि अमृत (5) नर्सरी कक्षा में पढ़ता है। सुबह सभी बच्चों का होमवर्क चेक कर रहा था। अमृत से होमवर्क पूछा तो उसने कहा मैं भूखे पेट के कारण पढ़ नहीं सका हूं और अब भी घर से बिना रोटी खाए स्कूल आया हूं। बच्चे की ये बात सुनकर टीचर की आंखों से आंसू टपक पड़े। टीचर ने बच्चे की वीडियो बना ली। बच्चे को खाना खिलाया। टीचर ने कहा कि ये वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए डाल दी ताकि उनके परिवार की कोई दानी सज्जन मदद कर सके। टीचर ने बताया कि वीडियो देख कई समाजसेवी लोगों ने अमृत के परिवार से संपर्क किया है।

Comments are closed.