Children Of The State Four State Tour Chandigarh Delhi Goa Agra Cm Sukhvinder Sukhu Shimla – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:हिमाचल के ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ 13 दिन के भ्रमण पर निकले, Cm सुक्खू बोले

चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट बच्चों को लेकर जा रही बस को हरी झंडी दिखाते हुए सीएम सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के पहले दल को 13 दिवसीय भ्रमण पर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों की वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाई और उन्हें इस टूर के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को कानून बनाकर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है। उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना लागू की है, जिसके अन्तर्गत अनाथ बच्चों की देखभाल, उन्हें शिक्षा प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। इन 22 बच्चों को इसी योजना के अन्तर्गत चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा के भ्रमण पर भेजा गया।

Comments are closed.