Chitrakoot: Student Stopped From Giving Exam For Saying Jai Shri Ram – Amar Ujala Hindi News Live उत्तरप्रदेश By On Jan 16, 2025 {“_id”:”678945089a92a04caf05f9ad”,”slug”:”chitrakoot-student-stopped-from-giving-exam-for-saying-jai-shri-ram-2025-01-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Chitrakoot: जय श्रीराम बोलने पर छात्र को परीक्षा देने से रोका, विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}} विद्यार्थी परिषद के जिला संंयोजक तेज प्रकाश – फोटो : अमर उजाला यह भी पढ़ें Mandhata Omkareshwar Narmada River Island Sawan Mela –… Jul 14, 2024 Bhopal News: Second Steel Bridge Of Metro Laid On Pillars In… Sep 4, 2024 विस्तार शहर के खुटहा के पास स्थित संत थॉमस स्कूल में जय श्रीराम बोलने पर एक छात्र को परीक्षा देने से रोकने का आरोप लगा है। छात्र के पिता की सूचना पर पुलिस व अभाविप संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। प्रधानाचार्य व अभाविप के पदाधिकारियों के बीच कहासुनी होती रही। छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई तब जाकर मामला शांत हुआ। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं विद्यार्थी परिषद के जिला संंयोजक तेज प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को शहर के इस स्कूल के हाईस्कूल के छात्र हर्ष पांडेय ने स्कूल के अंदर जब प्रवेश किया तो उसे जय श्रीराम बोलने पर परीक्षा देने से रोक दिया गया। जानकारी होने पर छात्र के पिता हरदेव पांडेय स्कूल पहुंचे। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आकर स्कूल गेट पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक तेज प्रकाश, रोहित पांडेय आदि मौजूद रहे। प्रधानाचार्य डेनिस मस्कर हंस ने बताया कि छात्र ने बुधवार को स्कूल में एक अन्य छात्र से हाथ मिलाने के दौरान जोर से जय श्रीराम बोला था। उसे सिर्फ इसलिये रोका गया था कि उसकी आवाज सुनकर परीक्षा दे रहे अन्य छात्रों को परेशानी न हो। अनुशासन भी बना रहे। पिता को छात्र की शरारत के बारे में जानकारी देने के लिए विद्यालय बुलाया था। कोई अन्य मकसद नहीं था। इसे बेवजह तूल दिया जा रहा है। छात्र को परीक्षा देने की अनुमति दी गई। तीन घंटे तक पूरे समय तक परीक्षा दी। Source link Like0 Dislike0 22498000cookie-checkChitrakoot: Student Stopped From Giving Exam For Saying Jai Shri Ram – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.