Chittorgarh: Attack On Md Of Chittor Dairy, Case Registered Against Four People, Allegations Against Chairman – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चित्तौड़गढ़-प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) के एमडी पर शनिवार शाम को बैठक के बाद चार-पांच लोगों ने हमला कर दिया। एमडी राशमी तहसील के मरमी में सचिव व दुग्ध उत्पादक किसानों की बैठक लेने गए थे। इस संबंध में डेयरी के एमडी ने राशमी थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ये चारों आरोपी डेयरी चेयरमैन के समर्थक बताए गए हैं। पुलिस ने राजकार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया।
डेयरी के एमडी ने चेयरमैन पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। इधर जानकारी मिली है कि डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा भी बैठक में मौजूद थे और अपना संबोधन देने के बाद व घटना होने से पहले ही वे वहां से निकल गए थे।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ डेयरी के एमडी सुरेश सेन शनिवार शाम को मरमी जोन की बैठक बैठक लेने पहुंचे थे। बैठक में डेयरी एमडी सुरेश सेन, चेयरमैन बद्री जगपुरा सहित कई दुग्धदाता मौजूद थे। चेयरमैन अपने संबोधन के बाद वहां से चले गए और इसके थोड़ी देर बाद ही बैठक में हंगामा हो गया। इस दौरान डेयरी के एमडी पर चार लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें उनका शर्ट भी फट गया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उनका बचाव किया।
बाद में डेयरी एमडी सुरेश सेन राशमी थाने पहुंचे और प्रकरण दर्ज करवाया। उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि मरमी माता के मंदिर की सराय में सरस डेयरी से संबंधित समितियों की जोन की जोनल मीटिंग रखी गई थी, इसमें राशमी जोन की करीब 40 समितियों के सचिव व सरस डेयरी डायरेक्टर शामिल हुए थे। इसमें प्रार्थी व डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा का भी उद्बोधन भी हुआ था। इसके बाद डेयरी अध्यक्ष चले गए थे।
उसके बाद रवि जायसवाल निवासी इन्दौरा एवं उनके साथ अन्य 2 लड़के स्कॉपियो गाड़ी लेकर आए और प्रकाशचन्द्र जाट निवासी मेवदा, वीपीसिंह राजपूत निवासी नरधारी, रतन जाट पुत्र रामलाल जाट निवासी रूद, रवि जयसवाल निवासी इन्दौरा एवं साथ आए 2 लड़कों ने जोनल मीटिंग के दौरान हुड़दंग मचा दिया और डेयरी एमडी व स्टाफ के साथ मारपीट एवं लड़ाई-झगड़ा किया। साथ ही एमडी को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।
घटना के दौरान लगभग 40-50 समितियों के सचिव तथा डेयरी के डायरेक्टर प्रतिनिधियों ने मिलकर एमडी का बचाव किया। हमले में एमडी के पीठ एवं दाहिनी आंख के पास तथा सीताराम जाट निवासी दौलतपुरा के दाहिने गाल पर चोटें आई हैं। डेयरी एमडी की रिपोर्ट पर राशमी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेयरी चेयरमैन बद्री जगपुरा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर कहा कि मीटिंग में मेरा भाषण हुआ, मैं अपनी बात कहकर वहां से चला गया। डेयरी एमडी ने दुनिया भर की दुश्मनी ले रखी है, यह पूरा मामला राजनीति से प्रेरित मामला है। यह पूरी तरह से झूठा आरोप है, मंच पर बैठने वाले जिम्मेदार लोगों का नाम एफआईआर में लिखवा दिया और दबाव बनाकर झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया।

Comments are closed.